अध्यक्ष पद के लिए तीन ने किया नामांकन
Hardoi News - संडीला में अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन हुआ। निर्वाचन अधिकारी देवीशरण सिंह ने अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए विभिन्न...
संडीला। अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन हुआ। निर्वाचन अधिकारी देवीशरण सिंह ने बताया अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद सुफियान व नवल किशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बागीश कुमार द्विवेदी व उदयवीर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मुईन अहमद व राजपाल चौधरी मंत्री पद के लिए तौहीद हसन, सत्यकुमार व प्रदीप कुमार द्विवेदी कोषाध्यक्ष पद के लिए हेमंत मौर्य, सैय्यद जाहिद अली व राकेश कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार गुप्ता व सौरभ कुमार पाण्डेय सीनियर सदस्य पद के लिए सुनील कुमार सैनी व अजहर अली सदस्य जूनियर पद के लिए उदय प्रताप चौरसिया, नितिन कुमार संयुक्त मंत्री पद के लिए ज्ञान प्रकाश व पंकज कुमार त्रिपाठी ने नामांकन किया। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच और शनिवार को नाम वापसी होगी। नामांकन का कार्य एल्डर्स कमेटी की देखरेख में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।