Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईNew Complaint Tracking System Launched by DM Mangla Prasad for Swift Redressal

कार्यालय में बैठकर समस्याओं का निस्तारण करें

जनपद में डीएम मंगला प्रसाद ने शिकायत निस्तारण के लिए नई पर्ची व्यवस्था की शुरुआत की। इस प्रणाली से शिकायतकर्ताओं को प्रमाण मिलेगा और उन्हें शिकायत निस्तारण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 07:49 PM
share Share

जनपद में शिकायत निस्तारण के लिए लागू नई पर्ची व्यवस्था के तहत डीएम मंगला प्रसाद ने गुरुवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में फरियादियों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि पर्ची के रूप में शिकायतकर्ता के पास प्रमाण होगा और उन्हें शिकायत निस्तारण के लिए भटकना नही पड़ेगा। जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी। इस नई व्यवस्था से शिकायतकर्ता काफी खुश नजर आए। डीएम ने समस्त तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियमित रूप से कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण से संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकेंगें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा की टीम द्वारा एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से किसी भी शिकायत को ट्रेस किया जा सकता है। शिकायतकर्ताओं को एक आठ अंकों का शिकायत क्रमांक दिया जाएगा। जिससे शिकायत क्रमांक से शिकायत निस्तारण की स्थिति के संबंध में जानकारी की जा सकती है। पहली पर्ची सुशील कुमार के नाम से कटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख