जमीनी विवाद में भतीजे ने की थी चाचा की हत्या
बेनीगंज के भगवंतपुर में बुजुर्ग रामविलास की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे आशुतोष को गिरफ्तार किया है। हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त सामान...
बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर में पांच दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मृतक का भतीजा निकाला। उसे गिरफ्तार किया गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 17 अक्टूबर को बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर निवासी रामविलास की गांव के बाहर चारा काटते समय खेत पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ह्यूमन एंड टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर प्रकाश में आए मृतक के भतीजे आशुतोष उर्फ कांत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने जमीनी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपित के कब्जे से हत्या की वारदात में प्रयुक्त ईट का आधा टुकड़ा, पेंचकस, दराती बरामद हुई है। आरोपित को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय, क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार दुबे, हेड सिपाही आशीष सिंह रामबरन यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।