घरों और मंदिरों में मां की उतारी आरती
Hardoi News - हरदोई में नवरात्रि के दौरान भक्ति कार्यक्रमों की धूम है। भक्तों ने मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की। मंदिरों में भजन-कीर्तन चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग महाआरती में शामिल हो रहे...
हरदोई। नवरात्रि पर भक्ति कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। गुरुवार को जयकारों के बीच मंदिरों में पूजन अर्चन करने पहुंचे लोगों ने सुख और शांति की कामना की। घरों में भी उपवास रखा। पूरे दिन भजन कीर्तन की धूम मची रही। मंदिरों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। शाम को हुई महाआरती में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सीतापुर रोड स्थित काली मंदिर में महिलाओं, पुरुषों के साथ ही बच्चे भी पहुंचे। लाइन लगकर लोगों ने मां के दर्शन किया। इसके बाद फूलमाला, प्रसाद आदि चढ़ाया। श्रवण देवी मंदिर, मां दुर्गा मंदिर अटल चौक समेत आसपास के इलाके में भी लोगों ने पूजन अर्चन किया। मां कात्यायनी की चहुंओर हुई पीजा
मल्लावां। नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार को भक्तों ने घरों और मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा की। मां कात्यायनी की पूजा कर भक्तों ने की। पूजा आराधना से कामकाज में आ रही समस्त प्रकार की रुकावटें दूर होती है। कस्बे के माता मां देवी मंदिर पर सुबह से शाम तक पूजन अर्चन का सिलसिला अनवरत जारी रहता है। मां देवी मंदिर, कालिका देवी माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, फूलमती माता मंदिर पर भक्तों की भीड़ जुट रही है। इसी तरीके से ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी पूरे दिन मां के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।