नातिया मुशायरे में शायरों ने पेश किए अपने कलाम
Hardoi News - पिहानी में मोहल्ला नागर में शनिवार रात नातिया मुशायरा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शायरों ने अपने कलाम पेश किए और हाफिज डॉ. सलीमुल्लाह असलम पिहानवी को मौलाना जमालुद्दीन अवार्ड से सम्मानित किया।...
पिहानी। मोहल्ला नागर में शनिवार रात आयोजित नातिया मुशायरा में गैर जनपदों से आए शायरों ने अपने कलाम पेश किए। इस्लामगंज बाजार में मौलाना जमालुद्दीन की याद में मुशायरे की शुरुआत बाद नमाजे इशा कारी शमसुज्जुहा व कारी जुबैर भोपाली की तिलावत से हुई। मौलाना अब्दुल अली फारुकी काकोरी ने उद्घाटन भाषण दिया। जुबैर भोपाली ने पढ़ा 'कब से चलता है वहां सिक्का मेरे सरकार का'। ताबिश रेहान ने 'सारी तारीख आदमियत में, आपसा रहनुमा नहीं मिलता' सुनाकर वाहवाही लूटी।
प्रबंधक कारी शमसुज्जुहा ने कस्बे के प्रसिद्ध हस्ती हाफिज डॉ. सलीमुल्लाह असलम पिहानवी उर्फ छोटे हाफिज जी को उनकी विभिन्न सेवाओं के लिए मौलाना जमालुद्दीन अवार्ड से सम्मानित किया। ऐलान किया कि अब हर साल यह अवार्ड किसी अहम हस्ती को दिया जाएगा। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सैफ खां व विशिष्ट अतिथि सपा जिला उपाध्यक्ष हफीज मंसूरी व जामियत उलेमा के जिलाध्यक्ष कारी ताहिर बेग मौजूद रहे। कार्यक्रम संस्थापक मुईनुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, आयोजक नफीसुद्दीन अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी ने व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता असलम पिहानवी व संचालन मुजाहिद हुसैन ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।