Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMystery Death of Young Man in Hardoi Murder Accusations Arise

मफलर के फंदे से नीम के पेड़ में लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Hardoi News - हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में छिबरामऊ गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि युवक ने 15 दिन पहले एक लड़की को भगा लिया था। अमन के चाचा ने बताया कि वह तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 9 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई-बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को छिबरामऊ गांव के पास पेड़ में मफलर के फंदे से एक युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 15 दिन पहले युवक एक लड़की को भगा ले गया था, जिसका सवायजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ गांव निवासी 22 वर्षीय अमन का गांव से दो किलोमीटर दूर गुलाब पूरवा गांव के पास एक खेत में पेड़ से मफलर के फंदे से शव लटकता मिला। 15 दिन पहले वह एक लड़की को भगा ले गया था। इसका मुकदमा सवायजपुर थाने में दर्ज किया गया था। अमन के परिजन लड़की के परिजनों पर मारकर लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर परिजनों व पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। हालांकि प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के समझाने के बाद शव का पंचनामा भर गया।

बेचता था गन्ने का रस

अमन के चाचा अरविंद ने बताया कि पिछले तीन महीने से अमन केरल में रहकर गन्ने के जूस की मशीन चलाकर अपना भरण पोषण कर रहा था। आरोप है कि गांव के ही एक युवक और उसके दामाद ने अमन की हत्या कर शव लटका दिया है।

कोट::

छिबरामऊ गांव के एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर भेजी गई थी। जांच कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी। - नृपेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें