Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईMurder Case Filed Against Four in Suspicious Death of Worker at Korobox Factory

फैक्ट्री प्रबंधक समेत चार पर हत्या का मामला दर्ज

हरदोई के कछौना में कोरोबॉक्स गत्ता फैक्ट्री में मजदूर पंकज झा की संदिग्ध मौत के मामले में प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पंकज की मां ने कोर्ट में शिकायत की थी कि उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 10:50 PM
share Share

कछौना (हरदोई), संवाददाता। बीते लगभग सात माह पूर्व क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित कोरोबॉक्स गत्ता फैक्ट्री में मजदूर की हुई संदिग्ध मौत के मामले में प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए गए मामले की विवेचना कोतवाली निरीक्षक को सौंपी गयी है। जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की निवासी बेबी झा ने अदालत के आदेश पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसका इकलौता पुत्र पंकज झा फेस टू स्थित गत्ता फैक्ट्री कोरोबॉक्स में 19 अपैल को काम करने आया था। चंद दिनों बाद ही बीते 27 अप्रैल को उसके बेटे का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पंकज के पिता कमलेश झा परिजनों समेत गाजियाबाद से कोतवाली कछौना पर आए। आरोप है कि उन्हें दूसरे दिन देर शाम को बेटे का शव देखने दिया गया। फैक्ट्री के प्रबंधक व ठेकेदार नजरुल अंसारी ने अपने दो साथियों विजय और अखिलेश के साथ मिलकर बेटे पंकज झा की हत्या कर दी। पुलिस से साठगांठ कर पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। मां के अनुसार उसका बेटा पंकज पहले एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता था। वहां जनपद बस्ती के निवासी नजरुल अंसारी व लोनी गाजियाबाद के निवासी विजय और अखिलेश भी साथ में काम करते थे। वहां नजरुल का पंकज के साथ झगड़ा हुआ था। तब विजय व अखिलेश ने सुलह करा दी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही तीनों लोग सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र कछौना फेज-2 स्थित कोरोबॉक्स फैक्ट्री में काम करने लगे। तीनों ने पंकज को गाजियाबाद फैक्ट्री से अधिक पगार दिलाने का लालच देकर यहां बुला लिया। आरोप है कि यहां पंकज की फैक्ट्री के प्रबंधक व नजरुल अंसारी समेत विजय, अखिलेश ने हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली के कई चक्कर लगाए। जब पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गत्ता फैक्ट्री कोरोबॉक्स के प्रबंधक समेत चार पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें