Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMunicipality Launches Camp for Home Tax and Water Bill Collection in Pihani
मिश्राना में लगे कैम्प में लोगों ने जमा किया गृहकर
Hardoi News - पिहानी में डीएम के निर्देश पर गृहकर और जलकर वसूली के लिए मोहल्लों में शिविर लगाए गए। शनिवार को मिश्राना मोहल्ले में विशेष कैम्प में 45 लोगों ने गृहकर जमा किया। पालिका कर्मियों ने बताया कि सोमवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 18 Jan 2025 05:31 PM
पिहानी। डीएम के दिशा-निर्देशों के क्रम में गृहकर, जलकर और जलमूल्य वसूली के लिए मोहल्लों में शिविर लगाकर पालिका कर्मियों ने वसूली अभियान चलाया। शनिवार मोहल्ला मिश्राना के वार्ड संख्या 13 में विशेष कैम्प लगाकर गृहकर, जलकर जमा किया गया। कैम्प में करीब 45 लोगों ने गृहकर जमा किया। पालिका कर्मी अमित जोशी, अशोक कुमार, रमाकांत सक्सेना, मोतीलाल रहे। पालिका कर्मियों ने बताया कि सोमवार को मोहल्ला नागर में एक मीनार मस्जिद के पास विशेष कैम्प लगाया जाएगा। इससे लोग पालिका जाने के बजाए शिविर में अपना गृहकर जमा कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।