Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईMonthly Meeting of UP Primary Teacher Union Addresses Key Issues

शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर की चर्चा

हरदोई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश यह प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की मासिक बैठक बुधवार को नुमाइश मैदान के पास एक पैलेस में हुई। इसमें शिक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 16 Oct 2024 06:16 PM
share Share

हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की मासिक बैठक बुधवार को नुमाइश मैदान के पास एक पैलेस में हुई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने की। उन्होंने पिछले वर्ष की एफएलएन ट्रेनिंग का भुगतान दिलाने, महंगाई भत्ते के अवशेष वेतन का भुगतान और नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन का भुगतान कराने पर चर्चा की। इसी तरह संकुल बैठक माह के द्वितीय शनिवार को कराने के संबंध में चर्चा हुई। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई से पत्र जारी कराने और 1 अप्रैल 2004 से पूर्व विज्ञापित पदों पर कार्यरत शिक्षकों की पुरानी पेंशन के लिए पत्रावलियों की जांच को कमेटी बनाने के संबंध में चर्चा की गई।

विचार विमर्श के बाद विकास खंड क्षेत्र टड़ियावां में रिक्त चल रहे मंत्री के पद पर कमलेश कुमार को मनोनीत किया गया। संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश दीक्षित ने किया। जिला कोषाध्यक्ष प्रभाशंकर, जिला उपाध्यक्ष अनूप दीक्षित, बीना वर्मा, नीलिमा देशभाल, जिला संयुक्त मंत्री आशीष दीक्षित, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह, मनीष राठौर, राघवेंद्र शर्मा,अरविंद सिंह, राधा तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शोभित शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष टोंडरपुर नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बावन अभिषेक गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष भरावन हरिशंकर, ब्लॉक मंत्री पिहानी गगन मिश्रा, ब्लॉक मंत्री बेहेंदर दुर्विजय वर्मा रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें