Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMobile Explodes During Call Two Injured in Hardoi Incident

कॉल रिसीव करते ही मोबाइल में अचानक हुआ विस्फोट, साले-बहनोई घायल

Hardoi News - हरदोई में एक युवक और उसके साले का मोबाइल कॉल रिसीव करते ही विस्फोट हो गया। यह घटना बावन रोड पर हुई जब दोनों नुमाइश घूमने के बाद लौट रहे थे। धमाके से दोनों झुलस गए और बाइक से गिर पड़े। उन्हें मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 20 Feb 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
कॉल रिसीव करते ही मोबाइल में अचानक हुआ विस्फोट, साले-बहनोई घायल

हरदोई, संवाददाता। जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कॉल रिसीव करते ही मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक युवक और उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा निवासी रामकिशोर बुधवार को अपने साले अजीत के साथ नुमाइश घूमने आए थे ,और वापस समुदा लौट रहे थे। रास्ते में कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन रोड पर स्थित पॉलिटेक्निक के उनके मोबाइल की घंटी बजी और उन्होंने कॉल रिसीव कर "हेलो" कहा, वैसे ही तेज धमाके के साथ मोबाइल में विस्फोट हो गया। इस धमाके से दोनों झुलस गए और चलती बाइक से गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें