Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईMNREGA Hardoi reached third place in UP in providing employment

मनरेगा : रोजगार देने में यूपी में तीसरे स्थान पर पहुंचा हरदोई

मनरेगा में इस समय जिले में 1 लाख 29 से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं। यूपी में रोजगार देने के मामले में तीसरे स्थान पर जनपद हरदोई पहुंच गया है। अब तक तालाब खुदाई व सई नदी के कायाकल्प के कार्य ने सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 1 July 2020 11:15 PM
share Share

मनरेगा में इस समय जिले में 1 लाख 29 से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं। यूपी में रोजगार देने के मामले में तीसरे स्थान पर जनपद हरदोई पहुंच गया है। अब तक तालाब खुदाई व सई नदी के कायाकल्प के कार्य ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया है। इनके काम अंतिम दौर में चल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन नए-नए कार्य खोजने में जुटा है। ताकि काम का अवसर लगातार मजदूरों को मिलता रहे।

मनरेगा जिले में सर्वाधिक बेरोजगारों को इन दिनों रोजगार दे रही है। मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स नियमित रूप से समीक्षा कर रही हैं। वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी कड़ा रुख अपना रखा है। एक तरफ जहां फील्ड वर्क पर जोर दिया जा रहा है वहीं कागजी औपचारिकताएं समय से पूरी कराने के लिए भी शिकंजा कसा हुआ है। डीएम के कडे़ रुख के कारण प्रवासियों को काम देने पर प्रधान व सचिव भी अब जोर देने लगे हैं।

ग्राम्य विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 1306 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 1260 में मनरेगा से काम चल रहा है। 46 ग्राम पंचायतों में काम बंद है। 1 जुलाई को 1 लाख 29 हजार 138 श्रमिक काम पर लगे। 3181 कार्य कराकर रोजगार दिया गया।

जिले से निकलकर उन्नाव, रायबरेली समेत कई जिलों में जाने वाली सई नदी का कायाकल्प कराया जा रहा है। इसमें 77 गांवों में मजदूर काम कर रहे हैं। ब्लाक अहिरोरी में 15, सुरसा में 6, कछौना में 8, पिहानी में 17, टोंडरपुर में 2, हरियांवा में 6, टड़ियांवा में 12, बावन में 2, माधौगंज में 3, मल्लावां में 2, बेहन्दर में 2 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। अब तक 1 लाख 68 हजार 978 मानव दिवस सृजित हो चुके हैं। 3 करोड़ 39 लाख रुपये से ज्यादा की मजदूरी श्रमिक पा चुके हैं।

मनरेगा से तालाबों की खुदाई का कार्य जारी है। इससे प्रवासियों को मिली 20 करोड़ 10 लाख रूपये की मजदूरी का भुगतान हो चुका है। जिले भर में 1024 तालाब खोदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाद में प्रयास तेज हुए तो इनकी संख्या बढ़कर 1438 पर पहुंच गई। विभागीय अफसरों की मानें तो 958 तालाबों की खुदाई का कार्य पूरा हो गया है। इससे 10 लाख मानव दिवस सृजित हो चुके हैं।

जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि मनरेगा में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयास जारी हैं। ताकि जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं उन्हें रोजगार लगातार मिलता रहे। नए-नए काम तलाशे जा रहे हैं। जो आनाकानी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। काम मांगने वाले हर श्रमिक व प्रवासी को रोजगार दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें