खाद व्यापारी से बाइक सवारों ने दो लाख उड़ाए
हरिवंशापुर गांव के व्यापारी राजवीर को दो बाइक सवारों ने लूट लिया। वह बैंक से दो लाख तीस हजार की नकदी लेकर लौट रहा था। चचरापुर गांव में हेलमेट पहने बदमाशों ने उसे रोका, मोबाइल और चाबी छीन ली और ₹2.1...
खाद लेने के बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यापारी को हेलमेट लगा कर आए दो बाइक सवारो ने रास्ते में रोक दो लाख की नगदी पार कर दी। वारदात से सहमा पीड़ित ने घर पहुंचकर पीआरवी 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर एएसपी समेत अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । सांडी थाना क्षेत्र के गांव हरिवंशापुर निवासी राजवीर की हरपालपुर रोड स्थित हूंसे पुर में आयुषी खाद भण्डार के नाम से दुकान चलाते है । उसके पिता कामता प्रसाद रिटायर लेखपाल है। राजवीर के मुताबिक बुधवार की दोपहर वह दुकान बंद कर दो लाख तीस हजार की नकदी लेकर बाइक से सांडी स्थित केनरा बैंक पहुंचा । जहां नकदी से बीस हजार निकालकर खाते में जमा कर दिए। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर शेष नकदी रेलवगंज हरदोई स्थित न्यू गुप्ता खाद भण्डार पर देने जा रहा था। रास्ते में चचरापुर गांव पार करने के दौरान अचानक सामने आए बाइक दो लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया । उस पर सवार हेलमेट लगाए थे। उसके बाद बदमाशो ने पीडित को चकमा देकर उसका मोबाइल और चाबी दूर फिकवा दी और उससे दो लाख दस हजार की नकदी लूटने के बाद फरार हो गए। घटना से सहमे राजवीर ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। प्रारिम्भक जांच में टप्पेबाजी की वारदात प्रतीत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।