पुरानी पेंशन और निजीकरण के विरोध में दिल्ली निकले शिक्षक व कर्मचारी
Hardoi News - माधौगंज के एक गेस्ट हाउस में अटेवा और अन्य संगठनों की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जैनुल खान ने कर्मचारियों से एनपीएस और यूपीएस को न अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने निजीकरण और पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज...

माधौगंज। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को अटेवा सहित अन्य संगठनों ने बैठक कर एक मई को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की। जिलाध्यक्ष जैनुल खान ने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि सरकार की एनपीएस व यूपीएस को बिल्कुल न अपनाएं। उन्होंने खामियां गिनाते हुए जंतर-मंतर पहुंचकर निजीकरण व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज बुलन्द करने का आवाहन किया। इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारी पंकज कुमार, ओमप्रकाश कनौजिया, आशीष कुमार ने मौजूद लोगों को कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार तक मांग पत्र पहुंचाए जा चुके हैं, अब केंद्र सरकार तक पीड़ित कर्मियों की आवाज पहुंचना जरूरी है। मंच संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि मल्लावां, माधौगंज में पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित एक मंच पर हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार, आरती कनौजिया, ब्लॉक अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह, गौरव कुमार सिंह, दिलीप कुमार, यशपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सौरभ कुमार, इकरार अली, राजीव कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।