Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईMedicines will not sell at a price higher than the prescribed rate

निर्धारित दर से अधिक कीमत पर नहीं बिकेंगी दवाएं

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की बिक्री निर्धारित एमआरपी पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 28 April 2021 10:52 PM
share Share

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की बिक्री निर्धारित एमआरपी पर ही होगी। आम जनमानस से कोई भी दवा व्यवसाई निर्धारित दर से अधिक कीमत नहीं वसूलेगा। ज्यादा दाम वसूलने व जमाखोरी करने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा। सभी थानेदारों व उप जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। दुकानों पर ग्राहक बनकर सादी वर्दी में पुलिस कर्मी भी पहुंचेंगे। ताकि जो ज्यादा दाम वसूल रहे हैं उन्हें दबोचकर सबक सिखाया जा सके।

डीएम अविनाश कुमार ने बताया संबधित विभाग व जिम्मेदार लगातार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना काल में दुकानदार अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यदि कोई थोक विक्रेता उनसे अधिक दाम मांगता है तो उसकी जानकारी प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दें। ऐसे थोक विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। आपदा से पीड़ित लोगों से दवाओं के ज्यादा दाम लेना गैरकानूनी है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डीएसओ संजय पांडे ने बताया डीएम के निर्देश पर उन्होने बुधवार को बिलग्राम में संजय मेडिकल स्टोर, नेहा, रिजवान, बाटू, गुजराती, नौशाद, गुप्ता मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। ग्राहकों से बात की तो उन्हे बताया गया दवाएं एमआरपी पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त बिलग्राम में ही दीपू, कपिल किराना स्टोर का निरीक्षण कर खाद्य व आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व बिक्री की जानकारी भी ली। इस दौरान बिना मास्क दवाएं व आवश्यक सामग्रियों को विक्रय न करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि लगातार छापामार अभियान चलता रहेगा। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे ओवररेटिंग करने वाले दुकानदारों की शिकायत कर उन्हें पकड़वाएं।

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

डीएम 9454417556

एडीएम 9454417627

डीएसओ 7839564792

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें