आईडी, पासवर्ड हैक कर लगाई मजदूरों की हाजिरी
ब्लॉक की कुल 41 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत विकास कार्य जारी हैं। ग्राम पंचायत बरौली में ग्राम रोजगार सेवक की आईडी पासवर्ड को हैक कर मास्टर रोल पर फर्जी मजदूरों को दर्शाकर हाजिरी लगा दी गई।...
ब्लॉक की कुल 41 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत विकास कार्य जारी हैं। इनमें ग्राम रोजगार सेवकों की मनमानी से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पनपता नजर आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत बरौली में नजर आया। यहां एक ग्राम रोजगार सेवक की आईडी पासवर्ड को हैक कर मास्टर रोल पर फर्जी मजदूरों को दर्शाकर हाजिरी लगा दी। जब प्रकरण का खुलासा हुआ तो जांच शुरू कर दी गई। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरौली में बीते दो अगस्त को महामायी के मन्दिर से सन्यासी सिंह के खेत तक इण्टर लॉकिंग सड़क व नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था। मनरेगा योजना के तहत लगभग 3 लाख 97 हजार रुपये की अनुमानित लागत से कराए जा रहे इस इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य मे मानकों की अनदेखी के आरोप लगे। गांव की रोजगार सेवक आकांक्षा राज ने बीडीओ समेत एपीओ मनरेगा को एक शिकायती पत्र सौंपा। आरोप है कि एनएमएमएस आईडी पासवर्ड को किसी अन्य कर्मचारी ने हैक कर मास्टर रोल पर फर्जी मजदूरों का नाम अंकन कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।