जनता समेत कई ट्रेनें 21 अप्रैल तक निरस्त
Hardoi News - जनता एक्सपे्रस व वाराणसी बरेली एक्सप्रेस के अलावा पेंसेजर ट्रेनों को भी 21अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 10 दिसम्बर से कोहरे के कारण ट्रेनों को 31 मार्च तक के...
जनता एक्सपे्रस व वाराणसी बरेली एक्सप्रेस के अलावा पेंसेजर ट्रेनों को भी 21अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 10 दिसम्बर से कोहरे के कारण ट्रेनों को 31 मार्च तक के निरस्त किया गया था। जनता एक्सप्रेस को 21 अप्रैल तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। वाराणसी बरेली एक्सप्रेस को 21 अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। इसके अलावा बालामऊ- लखनऊ को 21 अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। यह पैंसेजर ट्रेन चल रही थी। इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर को 21 अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस व अप डाउन 21 अपै्रल तक निरस्त की गई है। यह ट्रेन चल रही थी, जबकि सियालदह आनंद बिहारी एक्सप्रेस सप्ताहिक को 21 अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का कारण लखनऊ में प्लेटफार्म पर कार्य चलना बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।