Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMallawan Municipality Discusses Encroachment Removal with Traders Post-Diwali

व्यापारियों ने त्योहार के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की

Hardoi News - नगर पालिका परिषद मल्लावां में व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक की। व्यापारियों ने त्योहारों के कारण दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की। ईओ ने कहा कि नवरात्र के बाद अभियान चलाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 1 Oct 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद मल्लावां के सभागार में नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने अधिशाषी अधिकारी के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों ने त्योहारों को देखते हुए दीपावली के बाद से कस्बे में अतिक्रमण हटाने की मांग की। कस्बे में नगर पालिका की ओर से एक अक्टूबर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना था। व्यापारी नेता नीलेश गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं। इससे व्यापारियों की रोजी रोटी चलती है। अगर अभी अतिक्रमण हटाने का काम चलेगा तो व्यापारी वर्ग प्रभावित होगा। उन्होंने ईओ से कहा कि जब भी अतिक्रमण हटाया जाए तो एक मानक तय कर लिया जाए। नाले पर किसी का स्थाई अतिक्रमण हो तो उसे पहले नोटिस दिया जाए। जिस पर ईओ ने कहा कि जिन लोगों ने नाले के आगे व नाले पर अतिक्रमण कर रखा है वह खुद ही हटा लें। नहीं तो अब नवरात्र के बाद अभियान चलाया जाएगा। बैठक में नीलेश गुप्ता, मूल नारायन सविता, अजय यादव, राहुल गुप्ता, सुनील सोनी, तेज सिंह, बाबू संजय कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें