प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
Hardoi News - संडीला (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूड़ाखेड़ा स्थित जंगल में प्रेमी युगल...
संडीला (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूड़ाखेड़ा स्थित जंगल में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों शादी करना चाहते थे, पर विरादरी अलग-अलग होने के कारण परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। युवती की शादी तय हो जाने पर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय रंजीत का गांव में ही एक अन्य विरादरी की 19 वर्षीय युवती के साथ दो वर्षों से दोस्ती थी। शुक्रवार की रात करीब तीन बजे दोनों लोग घर से निकलकर भूड़खेड़ा जंगल में पहुंच गए। वहां पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर रंजीत ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी और मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को बेहोशी की हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवती की आगामी 8 मई को शादी होनी थी। युवती के एक बहन व एक भाई है। मृतक रंजीत के तीन भाई व एक बहन है। एक वर्ष पहले दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। तब गांव में आपस में बैठककर सुलह कर ली थी। दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस से कोई भी कानूनी कार्यवाही न करने की बात कही है।
प्रेमी अपनी मां और भाई, बहनों के साथ रहता था
बताया गया है कि मृतक रंजीत के पिता कहीं बाहर काम करते हैं। वह अपनी मां व भाई-बहनों के साथ घर पर ही रहता है। बताया गया दोनों के परिजन प्रेम प्रसंग की बात से खफा थे। शादी की बात से कोई सहमत नहीं था। इसी चक्कर में प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी।
कोतवाल सुरेश मिश्रा का कहना है कि मृत प्रेमी का अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम चल रहा था। लड़का रात को तीन बजे घर से बाहर निकल गया था। बाद में रात को ही लड़की भी घर से निकल गई। दोनों के परिजन उन्हें ढूंढने में लगे थे। सुबह बेनीगंज रोड पर भूड़ाखेड़ा के जंगल में दोनों लोग बेसुध हालत में पाए गए। प्रथम दृष्टया दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।