लॉकडाउन में बेवजह सड़कों पर निकले लोग लाठियों से पीटे गए
Hardoi News - हरदोई। कार्यालय संवाददाता लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर रविवार को सुबह से शाम तक बीच-बीच...
हरदोई। कार्यालय संवाददाता
लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर रविवार को सुबह से शाम तक बीच-बीच में कई लोग बेवजह घरों से बाहर घूमने निकले। पुलिसकर्मियों ने रोका और पूछताछ की। अनावश्यक निकलने की बात सामने आने पर मनमर्जी करने वालों को लाठियों से पीटा गया। कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने गांधीगीरी करते हुए लोगों से हाथ जोड़कर बेवजह न घूमने की अपील की। कोरोना से जारी जंग में लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया।
कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों को चौराहों, तिराहों व सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया था। तपती धूप के बावजूद पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे थे। आसपास सारी दुकानें बंद होने से पुलिस कर्मियों को पानी तक के लाले थे। इसके बावजूद वे कोरोना योद्धा की तरह अपने फर्ज को अंजाम देने के लिए डटे थे।
नुमाइश चौराहे पर सुबह के वक्त तमाम युवक बाइकों पर सवार होकर बेवजह निकले। पुलिस कर्मियों ने कई घंटे तक तो उन्हें समझाया। बार-बार टोका और घर वापस जाने के लिए कहा। दोपहर में तमाम युवक फिर दुबारा टहलने निकल पड़े। इससे पुलिस कर्मियों का पारा गर्माया तो उन्होंने बाइक सवारों को रोकने के बाद पूछताछ शुरू कर दी। फिर जो बेवजह मस्ती करने के इरादे से निकला पाया गया उस पर डंडों की बारिश की गई। पिटाई के बाद तमाम लोग बाइकें मोड़कर भाग खड़े हुए। एमजी रोड, लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुंगी, साण्डी चुंगी पर भी मनमानी करते हुए सड़कों पर घूम रहे लोग पुलिस के हत्थे चढ़े तो डंडों से उनकी खातिरदारी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।