सचिव ने तीन लोगों पर नाली तोड़ने का दर्ज कराया मुकदमा
Hardoi News - हरपालपुर, संवाददाता। ग्राम विकास अधिकारी ने नाली तोड़ने के आरोप में तीन लोगों पर थाने में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शु

हरपालपुर। ग्राम विकास अधिकारी ने नाली तोड़ने के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हरपालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ककरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया ककरा ग्राम पंचायत के मजरा नांदखेड़ा में नाली का निर्माण कार्य कराया गया था। दो मई की रात में गांव निवासी रिंकू समेत तीन व्यक्तियों ने नवनिर्मित नाली को तोड़ दिया। इससे सरकारी धन का काफी नुकसान होने का अनुमान है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने तहरीर में बताया कि नाली तोड़ते हुए उपरोक्त व्यक्तियों को ग्राम गांव निवासी कुछ लोगों ने देखा है।
हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।