तहसीलदार की जांच और पेशकार के स्थानांतरण की मांग
Hardoi News - संडीला में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार आकांक्षा जोशी द्वारा पारित अवैध आदेशों की जांच और भ्रष्ट पेशकार अमर सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना जारी रखा। धरना मंगलवार से शुरू हुआ और अधिवक्ताओं ने अपनी...
संडीला, संवाददाता। पुरानी तहसील परिसर के गेट नंबर एक पर अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार आकांक्षा जोशी द्वारा पारित विधि विपरीत आदेशों की जांच व उनके भ्रष्ट पेशकार अमर सिंह का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर मंगलवार से धरना प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि धरना की सूचना पूर्व में उप जिलाधिकारी को दे दी गई थी। उनको तहसीलदार न्यायालय में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया गया था। लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना की अध्यक्षता सलीमुद्दीन व संचालन नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने की। अधिवक्ता समिति अध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां, मुकेश कुमार अस्थाना, सुरेश कुमार द्विवेदी, राजेंद्र सिंह गांधी, मुसाहिब अली,हरिश्चंद्र, नवल किशोर त्रिपाठी, मो सुफियान, सुहैल अहमद, शाहरुख अहमद, प्रदीप कुमार द्विवेदी ने भी अपने-अपने विचार रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।