Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईLaunch of Special Communicable Disease Control Campaign in Mubarakpur

सीएमओ ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने नया गांव मुबारकपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। यह अभियान 1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 1 Oct 2024 11:53 PM
share Share

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने नया गांव मुबारकपुर स्थित 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय में किया। प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी ने बताया कि एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की सफलता विभागों के समन्वय और समय से उनके द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों पर निर्भर है। जनसमुदाय का सहयोग भी बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे हम मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचें। 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करें। दस्तक अभियान के तहत बुखार और खांसी के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई), टीबी, फाइलेरिया, कालाजार और कुष्ठ के रोगियों, कुपोषित बच्चों की सूची बनायेंगी। जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा पाया जाएगा उनका चिन्हीकारण कर सूचना ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर भेजेंगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पूरे माह के दौरान विशेष साफ सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर संचारी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए गतिविधियां की जाएंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार व जिला मलेरिया अधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी जनमानस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें