Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsLand search to build 400 water tanks continues

400 पानी टंकी बनवाने को जमीन की खोज जारी

Hardoi News - हरदोई। कार्यालय संवाददाता जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 24 Feb 2021 04:54 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई। कार्यालय संवाददाता

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। प्रस्तावित चार सौ पानी टंकी बनवाने के लिए जमीन का इंतजाम कराने पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम अरविन्द कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की संचालित पाइप पेयजल परियोजना की देखरेख, रख-रखाव एवं प्रभावित गुणवत्ता का सर्वे करें। ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन करायें। पाइप पेयजल परियोजनाओं का समुचित संचालन करायें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तैयार की गयी 400 ग्रामों की सूची को उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। आवश्यक भूमि का चिन्हांकन कराते हुए सूची का अनुमोदन करायें। ताकि जमीन का आवंटन कराकर टंकी निर्माण का कार्य शुरू कराया जा सके।

अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि उप्र जल निगम द्वारा निर्मित कराई गयी 20 पाईप पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति हो रही है। कुल स्वीकृत 21782 पेयजल कनेक्शन के सापेक्ष 12998 क्रियाशील पेयजल गृह कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में सहयोग एवं सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सहयोगी संस्थाओं की मदद ले रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओ को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें