ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के गांव बल्लीपुर में चोरों ने एक दुकान को...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के गांव बल्लीपुर में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर पीछे से मकान में घुसकर छत के पास से नकब लगाकर लाखों का माल पर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
बताते चलें कि बल्लीपुर में दाउदपुर निवासी आशीष गुप्ता लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान करते हैं। गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे आशीष गुप्ता रोज की भांति दुकान पर आए। लेकिन जब दुकान को खोला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि छत के पास से नकब लगी हुई थी। दुकान में रखी तिजोरी का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
आशीष गुप्ता ने बताया कि चोरों द्वारा उनकी दुकान से लगभग डेढ़ किलो चांदी, 15 ग्राम सोना दुकान में रखी तिजोरी तोड़कर चोर ले गए। रोज तिजोरी में रखा सामान घर लिए जाते थे। लेकिन बुधवार को हरदोई जाने की वजह से सामान घर नही ले जा पाए। इससे पहले भी कई बार इनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया जा चुका है।
सुरसा थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी की। भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। चोरी हुए माल की बरामदगी की जाएगी।
क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकानों पर लगातार हो रही चोरियों से सर्राफा व्यापारियों में दहशत है। पिछले एक वर्ष में सेमरा चौराहा स्थित कृष्णा ज्वैलर्स, शिवम ज्वैलर्स, साईं ज्वैलर्स, लालपालपुर स्थित कमल ज्वैलर्स, पचकोहरा स्थित जय अम्बे मां ज्वैलर्स व अब बल्लीपुर स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स के यहां चोरियों से हुई। लेकिन अधिकांश घटनाओं का खुलासा नही किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।