पक्षी विहार की झील में पानी की कमी, डीएम ने गठित की समिति
Hardoi News - सांडी (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद बीते दिनो पक्षी विहार भ्रमण को आए डीएम
सांडी (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद
बीते दिनो पक्षी विहार भ्रमण को आए डीएम ने झील में पानी की कमी के चलते झील को पानी से लबालब करने के लिए शारदा नहर से पानी पहुंचाने के लिए शासन को मांग पत्र भेजने की बात बताई गई थी।
झील में पानी की कमी से प्रवासी पक्षियों की संख्या प्रभावित होने से पानी की निरन्तरता के लिए डीएम ने चार सदस्यीय समिति गठित कर स्थाई समाधान की जानकारी मांगी गई है। 26 दिसंबर को पक्षी विहार में एसपी के साथ भ्रमण करने आए डीएम ने झील में पानी की कमी से प्रवासी पक्षियों के दूसरे वेटलैंड को रुख करने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई गई थी। पक्षीविहार प्रशासन की ओर से करीब पांच करोड़ की लागत से अलियापुर स्थित गर्रा नदी से बनाए गए पंप कैनाल प्रोजेक्ट में कमजोर पाइप लाइन के कारण पानी की कमी बताई गई थी। डीएम ने झील में पानी की पर्याप्त उपलब्धता और समस्या के स्थाई समाधान के लिए एसडीएम बिलग्राम, अधिशाषी अभियंता शारदा नहर, अधिशाषी अभियंता नलकूप और रेंजर पक्षीविहार को समिति में सदस्य नामित करते हुए पंप कैनाल परियोजना में खर्च रकम, प्रतिवर्ष संचालन में खर्च और उद्देश्य पूरा करने में सफलता की जानकारी दिए जाने के साथ ही स्थाई समाधान के लिए लागत समेत सुझात्मक रिपोर्ट दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।