तमंचे के दम पर कूड़ा डालने गई किशोरी का अपहरण
Hardoi News - मल्लावां/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन आरोपित एक किशोरी...
मल्लावां/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन आरोपित एक किशोरी को तमंचे के बल पर अपहरण कर ले गए। शिकायत थाने पर की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस लड़की के अपनी मर्जी से जाने की बात कहकर कार्रवाई से टालती रही। करीब तीन महीने बाद एसपी के आदेश पर नाबालिग पुत्री को तमंचे के बल पर ले जाने का मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है। सारे आरोपित अभी फरार हैं।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 9 दिसंबर 2020 को सुबह 8 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर का कूड़ा डालने गई थी। तभी मल्लावां थानाक्षेत्र के निवासी प्रमोद, प्रकाश, घसीटे ने मेरी पुत्री के ऊपर तमंचा तानकर बाईक पर बैठा लिया। उसके शोर मचाने पर भाई राधेश्याम बचाने गया तो उसके भी तमंचा लगाकर जानमाल की धमकी दी। इसके बाद किशोरी को लेकर चले गए। घटना के बाद वह कोतवाली गया जहां सुनवाई नहीं हुई। तब उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। तब कहीं जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदेश मिलते ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी को जल्द सकुशल बरामद किया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पृथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। विवेचना के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।