केजीबीवी बिलहरी की छात्राओं को मिलेगी इंटर तक मुफ्त शिक्षा
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद शाहाबाद तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिलहरी की...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
शाहाबाद तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिलहरी की छात्राओं को अब 12वीं तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इस विद्यालय से 3 किलोमीटर की परिधि में कोई भी माध्यमिक स्कूल न होने की वजह से इसका उच्चीकरण किया जा रहा है।
यहां की छात्राओं की कक्षा 8 तक की शिक्षा पूरी होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आसपास कोई विकल्प नहीं था। इसी कारण कई परिवार 8वीं के बाद ही बेटियों की पढ़ाई बंद करा देते थे। इंटर तक की पढ़ाई के लिए यहां की छात्राओं को लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही थी। छात्राओं की पढ़ाई में आने वाली इन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए शासन ने केजीबीवी बिलहरी में इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था की है। यहां एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास के लिए बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है।
शाहाबाद के बिलहरी कस्तूरबा विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 करोड़ 15 लाख 76 हजार 954 रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। हालांकि इस विद्यालय में पहले से ही छात्रावास की उपलब्धता होने से यहां छात्रावास बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2019-20 में पहले ही इस विद्यालय परिसर में छात्रावास बनाया जा चुका है। इसी छात्रावास को समग्र शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा को हस्तान्तरित कर दिया गया है।
शाहाबाद के बिलहरी कस्तूरबा विद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए स्वीकृत बजट का उपयोग कछौना केजीबीवी में छात्रावास बनवाने में किया जाएगा। इसके लिए बीएसए ने शासन से अनुमति मिलने के बाद निर्माण संस्था को कछौना कस्तूरबा विद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए निर्देशित भी कर दिया है। कस्तूरबा विद्यालय बिलहरी में पहले ही छात्रावास उपलब्ध होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।