Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsJob Opportunities Abroad for Unemployed Youth in Hardoi - Apply by February 28

विदेश में काम करने का अवसर, 28 फरवरी तक करें आवेदन

Hardoi News - हरदोई में बेरोजगार युवाओं के लिए विदेश में काम करने का अवसर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों से 28 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। इजराईल में 5000 नर्सिंग और केयर गिवर पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 Feb 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
विदेश में काम करने का अवसर, 28 फरवरी तक करें आवेदन

हरदोई, संवाददाता। बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए काम करने का अवसर विदेश में भी मुहैया कराया जा रहा है। 28 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि युवाओं, युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना है। विदेश में भी रोजगार के अवसर प्रदान करते हुये इच्छुक अभ्यर्थियों के इजराईल, जर्मनी एवं जापान में नर्सिंग एव केयर गिवर पदों देतु आवेदन मांगे गये है। उन्होंने बताया कि इजराईल हेतु 5000 हजार नर्सिंग, केयर गिवर, असिस्टेन्ट नर्स के पद पर नर्सिंग डिप्लोमा एवं कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव रखने वाले पुरुष, महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इसमें 90 प्रतिशत सीटें महिलाओं हेतु आरक्षित हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 28 फरवरी है। जर्मनी हेतु कुल 250 असिस्टेन्ट नर्स के पदों हेतु पुरुष, महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी, जीएनएम का डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी हैं। आयु सीमा 24 से 40 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी तरह जापान हेतु कुल 50 केयर गिवर के पदों हेतु पुरुष, महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा तथा एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आयु सीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विदेशों में आकर्षक वेतन पर कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी दिवस मे जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई से सर्म्पक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें