व्यापारी के घर चोरी का नहीं हो सका खुलासा
Hardoi News - मल्लावां में कटियार ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के घर 19 दिन पहले हुई चोरी में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और 1,30,000 रुपये की नगदी चुरा ली थी। पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है, जिसके चलते पीड़ित ने...

मल्लावां। 19 दिन पूर्व कटियार ट्रेडिंग कंपनी के मालिक व्यापारी के घर चोर सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवर व 1,30,000 रुपया की नगदी उठा ले गए। पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है। गंज जलालाबाद निवासी महेंद्र कटियार, पुष्पेंद्र कटियार सगे भाई के घर सात मार्च की रात को चोर मकान के पीछे से सेंध काट कर अंदर दाखिल होकर चोरी कर ले गए थे। कमरों की कुंडी काटकर कमरों में रखें बक्से आदि की कुंडी काटकर लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर व 1,30,000 रुपये की नगदी उठा ले गए थे। 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों से की है। चोरी के जल्द खुलासे की मांग की है। 19 दिन बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा तो नहीं कर पाई है। व्यापारी के अनुसार पुलिस कई लोगों को थाने बुला बुलाकर परेशान जरूर कर रही है। इसके अलावा भी क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस किसी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी के खुलासे के लिए प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।