डीएम के आदेश पर टीम ने निकारी डिगासर में की जांच
बीते दिनों ग्रामसभा निकारी डिगासर में विकास कार्यों में घपलेबाजी के मामले में डीएम के दूसरे आदेश के बाद जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
बीते दिनों ग्रामसभा निकारी डिगासर में विकास कार्यों में घपलेबाजी के मामले में डीएम के दूसरे आदेश के बाद जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया कि फाइल देखने के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी। निरीक्षण में पंचायत घर मरम्मत, बंधा निर्माण समेत मरम्मत के बाद भी जर्जर अवस्था सामुदायिक शौचालय मिला। शौचालय निर्माण इंटरलॉकिंग सड़क खेत तालाब में धांधली की पुष्टि नहीं हुई। मालूम हो कि बीते 12 अगस्त को विकास खण्ड की ग्रामसम्मा निकारी डिगासर निवासी मोहित कुमार समेत आधा दर्जन ग्रामीणों ने डीएम एमपी सिंह को शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी पर पंचापत घर, सामुदायिक शौचालय, हैण्डपंप मरम्मत, बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी भराई बंधा निर्माण, तालाब खुदाई आदि कराए गए कार्यो में अनियमितता कर सचिव से मिलकर सरकारी धन के बंदरबांट करने के आरोप लगाए गए थे।
डीएम के आदेश पर शनिवार को पहुंची जांच टीम ने मौके का निरीक्षण कर हकीकत परखी। मरम्मत क बाद भी अनुप्रयुक्त जर्जर सामुदायिक शौचालय और पंचायतघर समेत बंधा निर्माण की जगह पानी भरा होने से ग्रामीणों की दिक्कतें मिली। प्रधानपति महेश पाल ने बताया कि बाढ़ के पानी के भारी बहाव मे बंधा की मिट्टी बह गई है। सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि यह कार्य उनके समय से पहले कराए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।