Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईInstructions to control malaria and dengue in Samadhan Divas

समाधान दिवस में मलेरिया व डेंगू को नियंत्रित करने के निर्देश

तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कुमार तेजी से बढ़ रहे संचारी रोगों की रोकथाम लिए काफी गंभीर नजर आए। उन्होंने मलेरिया व डेंगू को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 20 Oct 2020 11:33 PM
share Share

तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कुमार तेजी से बढ़ रहे संचारी रोगों की रोकथाम लिए काफी गंभीर नजर आए। उन्होंने मलेरिया व डेंगू को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की। शहर से गावों तक साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने को कहा।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। सभी का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने को कहा। समाधान दिवस में 305 शिकायतें में से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम मनोज श्रीवास्तव, सीओ अमित किशोर व कोतवाल सूर्यप्रकाश शुक्ला सहित सभी क्षेत्रीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र की गोशालाओं का आज ही निरीक्षण करें। पाई गई कमियों व अव्यवस्थाओं को जरूर इंगित करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों को लेकर पिछले दिनों जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, उनका काम ठीक नहीं रहा है। जिनकी रिपोर्ट ठीक नहीं है, उन बीडीओ को शो-काज नोटिस दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी सफाई निरीक्षकों व आशा बहुओं की सहायता लें। साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करें। ईओ व सफाई नायक विशेष ध्यान दें। लोगों को जागरूक किए जाने की भी आवश्यकता है। बेनीगंज क्षेत्र में एक घर में फ्रिज के अंदर रखी ट्रे में लार्वा मिला है। ऐसे में सभी को घरों में भी बेहतर साफ सफाई बनाए रखना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें