Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInsensitive Police Response Victim Carried to SP Office After Accident

हरदोई में पुलिस की असंवेदनशीलता पर एसपी ने माफी मांगी

Hardoi News - हरदोई। संवाददाता पुलिस विभाग के कुछ कर्मियों की एक असंवेदनशील तस्वीर सामने आई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 2 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। संवाददाता पुलिस विभाग के कुछ कर्मियों की एक असंवेदनशील तस्वीर सामने आई है। यहां आई एक पीड़िता चलने में अक्षम थी। पुलिस ऑफिस के बाहर खड़े पहरेदारों ने उन्हें वाहन सहित यह कहकर अंदर घुसने नहीं दिया कि साहब निकलने वाले है। जिसके बाद पीड़िता को चादर के सहारे उठा कर रोड से एसपी ऑफिस तक उठा कर ले जाया गया। पीड़ित भाई बहन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से ज़ख्मी हुए थे, पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो वो इसकी शिकायत लेकर पहुंचे थे। मामले की जानकारी होने पर एसपी ने पीड़ित महिला से माफी मांगी है।

थाना लोनार के जगदीशपुर निवासी अनूप कुमार पुलिस लाइन में खाना बनाते है। 27 नवंबर की रात वह बाइक पर सवार होकर अपनी बहन रोली कश्यप के साथ घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। इस दौरान दोनों भाई बहन ज़ख्मी हुए। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ ले जाया गया था। मामले के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अनूप ने बताया थाने पर कई बार जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सोमवार की सुबह बहन रोली को लेकर एसपी ऑफिस आया था। बहन उसकी चलने में अक्षम थी तो वह गाड़ी से ही दफ्तर के अंदर जाने लगा। तब पहरेदारों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद चादर के सहारे रोली को एसपी के सामने पेश कराया गया। दोपहर बाद जब वो मिलकर वापस निकले तो पुलिस को असंवेदनशीलता की दास्तां सुनाई है। इस मामले में देर रात छानबीन कराने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उनका कहना है कि हरदोई पुलिस को संवेदनशील बनाया जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक होने के नाते वह पीड़ित महिला से माफी मांगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें