Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInjured Deer Dies During Treatment at Kothawan Animal Hospital
खेत में लगे कंटीले तार की चपेट में आकर हिरण की मौत
Hardoi News - बेनीगंज के परगही मोड़ के पास एक घायल हिरण कोथावां पशु चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गया। हिरण को खेत किनारे लगे आरी वाले तार से चोट लगी थी। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 6 May 2025 06:21 PM

बेनीगंज। परगही मोड़ के पास घायल मिले हिरण की इलाज के दौरान कोथावां पशु चिकित्सालय में मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर वन विभाग टीम को सौंप दिया। कछौना वन रेंज क्षेत्र के कोथावां सेक्शन में परगही मोड़ के पास खेत किनारे लगे आरी वाले तार से घायल हिरण सड़क के किनारे पड़ा था। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग टीम को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मी उसे कोथावां पशु चिकित्सालय ले गए। वहां गंभीर घायल हिरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वन विभाग टीम ने उसके शव का पीएम कराकर वन रेंज कछौना में अंतिम संस्कार कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।