हरदोई में बंदरों के आतंक से राहगीर और स्कूली बच्चे दहशत में
Hardoi News - हरदोई के मल्लावां कस्बे में बंदरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे व्यापारी, किसान और छात्र परेशान हैं। बंदरों के हमले से लोग खुद को बचाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। नगर के निवासी वन...
हरदोई। मल्लावां कस्बे में बंदरों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण व्यापारी, किसान, छात्र, राहगीर सभी परेशान हैं। बंदरों में का आतंक कोतवाली परिसर में व अस्पताल परिसर में इस कदर है कि कभी-कभी लोगों को उनके हमले से अपने को बचाना मुश्किल हो जाता है। एक हजार से ज्यादा बंदर बीस हजार की आबादी के लिए आफत बन गए हैं। नगर पालिका मल्लावां के कन्या पाठशाला के पास सैकड़ों की संख्या में बंदरों का जमावड़ा सुबह के समय लगता है। इसी स्कूल में कक्षा 8 तक की कक्षाएं चलती हैं। इतना ही नहीं हाईवे पर से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। चौराहे पर व्यापारियों का समान पलक झपके उठा ले जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशान तो फल विक्रेता है। पलक झपकते ही इनका सामान उठा ले जाते हैं। कोई राहगीर अपने हाथ में खाने-पीने की सामग्री लेकर जा रहा होता है तो जरा सी चूक होने पर यह बंदर छीन कर भाग जाते है। लोगों की छतो पर फैले कपड़े फाड़ डालते हैं। नगर के विनय कुमार, राकेश कुमार ,देवी चरण, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, रामचंद्र ने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।