इसी महीने 96 हजार लोगों को टीका लगाने की कवायद तेज
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद शासन की ओर से मार्च तक दिए लक्ष्य को लेकर स्वास्थ्य...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
शासन की ओर से मार्च तक दिए लक्ष्य को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया। इसके लिए जिम्मेदार बैठक कर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द कम समय लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके। कोरोना वायरस को दोबारा फैलने का मौका न मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग के नोडेल अधिकारी डॉ. प्रशान्त रंजन ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया गया है कि 31 मार्च तक 96 हजार 140 लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। अभी तक जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी को केन्द्र बनाया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए न्यू पीएचसी पर भी केन्द्र बनाए जाने की कवायद चल रही है। वहीं कुछ केन्द्र को रोजाना वैक्सीनेशन के लिए संचालित कर दिया जाएगा। इस पर अभी विचार चल रहा है।
निजी अस्पताल में बने केन्द्रों के नोडल अधिकारी नामित
जनपद में जो निजी अस्पताल में वैकसीनेशन के लिए केन्द्र बनाए गए है। वहां के लिए डीएम ने डॉ. सुशील को नोडल अधिकारी नामित कर दिया। इन केन्द्रों पर जो परेशानी आती है या फिर कोई कमी होती है उसकी देखभाल की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की रहेगी।
यह हैं सरकारी वैक्सीनेशन के केन्द्र
जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहंदर सीएचसी, भरावन, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय नयागांव, कछौना सीएचसी, माधौगंज, मल्लावां, पिहानी, सांडी, संडीला, अहिरोरी, बावन, भरखनी पाली, बिलग्राम हरियावां, शाहाबाद, सुरसा, टड़ियावां, टोडरपुर, हरपालपुर आदि सीएचसी वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना में शामिल जनपद के इन अस्पतालों में होगा वैक्सीनेशन
1-बालाजी हॉस्पिटल, जिला अस्पताल रोड
2-कटियार नर्सिंग होम धर्मशाला रोड
3-रानी साहिबा कटियारी हॉस्पिटल लखनऊ रोड
4-निर्मला नर्सिंग होम, नघेटा रोड
5-हरदोई नर्सिंग होम, निकट छोटा चौराहा
6-आनंद हॉस्पिटल, रेलवेगंज
7-कुंती नर्सिंग होम कैनाल रोड
8-सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी नर्सिंग होम बावन रोड
9-देवकी माधव मेमोरियल हॉस्पिटल तेरिया जगदीशपुर
10-फूल चंद मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर संडीला
11-सक्सेना नर्सिंग होम संडीला
12-नवज्योति नेत्र चिकित्सालय गौसगंज कछौना
13-कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय नघेटा रोड हरदोई
14-बृज मोती हॉस्पिटल टड़ियावां
15-एसएस हॉस्पिटल लखनऊ रोड हरदोई
महिला दिवस पर तीन विशेष केन्द्रों की होगी शुरुआत
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशान्त रंजन ने बताया कि आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस दिन जनपद में तीन विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। यह पूर्णत: महिलाओं को समर्पित होगा। टीकाकारण करने वाली टीम में सभी महिलाएं होगी। टीकाकरण कराने वाली लाभार्थी भी सभी महिलाएं ही होगी।
महिला अस्पताल में छह दिन, सीएचसी पर तीन दिन होगा वैक्सीनेशन
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशान्त रंजन ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक छह दिन वैक्सीनेशन होगा। सीएचसी पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को ही टीकाकरण होगा। आगे उच्चधिकारियों के निर्देशनुसार दिन बढ़ाए भी जा सकते हैं।
अपने मोबाइल पर इस तरह से रजिस्ट्रेशन करें
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशान्त रंजन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अपने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सबसे पहले ऐप पर कोविन डाट जीओ वी डाट इन को खोलना पडे़गा। इसके बाद रजिस्टर करना होगा। उसके बाद मोबाइल नम्बर व ओटीपी मांगेगा। इस तरह से नाम पता भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केन्द्र पर भी रजिस्टेशन होने की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।