Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईIllegal Private Hospitals Loot Patients in Harpalpur Town

दो निजी अस्पतालों को नोटिस जारी

हरपालपुर कस्बे में अवैध निजी अस्पतालों में मरीजों से जमकर लूट हो रही है, जिसे देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद पाण्डेय ने छापेमारी कर दो अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 8 Aug 2024 12:19 AM
share Share

हरपालपुर कस्बे में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पताल लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। पैथोलॉजी लैब और क्लिनिक पर मरीजों से जमकर लूट हो रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद पाण्डेय ने दो निजी अस्पतालों में छापेमारी कर नोटिस जारी किया है। प्राइवेट बस स्टॉप के निकट संचालित कटियारी हॉस्पिटल में सांडी ब्लाक के ढिगासर गांव की आशा बहू ने गांव की गर्भवती को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। निरीक्षण के दौरान यहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला था। एक फार्मासिस्ट के भरोसे मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इसी के निकट नीलकंठ पाली क्लीनिक में भी छापे के दौरान कमियां पाई गईं। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद पाण्डेय ने बताया दोनों निजी अस्पताल संचालकों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें