Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईHigh Security in Beniganj for Village Panchayat By-Election Peaceful Voting in Bhawanpur-Janiamau

सुरक्षा के बीच उप चुनाव में हुआ मतदान

फोटो 24 बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर मतदान कराने गया युवक बेनीगंज। मंगलवार को अहिरोरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुइयां में प्रधान पद के उप चुनाव कड़ी सु

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 6 Aug 2024 10:45 PM
share Share

बेनीगंज। मंगलवार को अहिरोरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुइयां में प्रधान पद के उप चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ है। बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों, युवाओं ने मतदान किया। प्राथमिक विद्यालय कुईयां पट्टी में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। कई बुजुर्ग लाठी के सहारे तो कोई गोदी में मतदान केंद्र पर पहुंचा। मतदाताओं की कुल संख्या 1461 है। छह प्रत्याशी मैदान में थे। बढ़इयन पुरवा निवासी नैमिष कुमार वर्मा ने बताया गांव के मतदाता मतदान करने गए तो कई बैलेट पेपर में कैमरा का निशान नहीं मिला। उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से शिकायत की। मतदान केंद्र पर उप जिला अधिकारी सदर, खंड विकास अधिकारी अहिरोरी ने केंद्र पर पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया।

विकास खण्ड की एकमात्र रिक्त ग्राम सभा भानपुर-जनियामऊ में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते शांतिपूर्ण वोटिंग 82 प्रतिशत से अधिक हुई।

ग्राम सभा भानापुर जनियामऊ में रिक्त प्रधान पद पर चार उम्मीदवारों के सापेक्ष मुख्य मुकाबला दिवंगत प्रधान की बहू अनीता और रेहाना बानो के बीच सिमट गया। मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से वोटरों को अपने पाले में करने की कवायद के बीच भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संविलियन स्कूल भानपुर में तीन बूथों पर वोटिंग कराई गई। इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट, बीडीओ उदयवीर दुवे, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सीओ आरपी सिंह और एसएचओ उमेश त्रिपाठी लगातार वोटिंग और सुरक्षा का जायजा लेते रहे। शाम पांच बजे तक कुल 1592 वोटरों में 1308 की ओर से वोटिंग की गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट सपना रावत ने बताया कि बैलेट बाक्स को कड़ी सुरक्षा में ब्लॉक स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचा। गुरुवार को आरओ की देखरेख में काउण्टिग कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें