पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
रविवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया, लेकिन पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे आवागमन बाधित हो गया, और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वन विभाग को सूचित किया गया और...
रविवार की सुबह हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के बाद पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। काफी देर तक लोग परेशान रहे। जहानीखेड़ा मार्ग पर पिहानी पब्लिक स्कूल के निकट अचानक एक पेड़ रोड पर गिर गया। इसके चलते आवागमन पूरी तरह रुक गया और दोनो ओर वाहनों की लाइन लगने लगी। बड़ा पेड़ होने के कारण रोड पूरी तरह से बंद हो गयी। किसान पंचायत लखनऊ जा रहे किसानों के वाहन भी फंस गए। किसान नेता राहुल मिश्रा ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया है। आवागमन बाधित होने से लोग परेशान रहे, काफी देर बाद पेड़ की छटाई करके यातायात सामान्य किया गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।