Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईHealthcare Workers Neglect Patients at Bilgram Community Health Center

रात भर फार्मासिस्ट के सहारे चली बिलग्राम सीएचसी, डॉक्टर को खोजते रहे तीमारदार

फोटो 18 बिलग्राम सीएचसी में शनिवार की रात खाली पड़ी रही डॉक्टरों की कुर्सी-तीमारदारों ने कहा डॉक्टरों के मोबाइल की लोकेशन हो चेक-कई मरीज दर्द से हुए प

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 17 Nov 2024 11:13 PM
share Share

बिलग्राम, संवाददाता। स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के चलते मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। कुछ इसी तरह की हकीकत बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली। जहां पर दर्द से मरीज कराहते रहे और तीमारदार डॉक्टर को खोजते रहे। जानकारी पर पता चला कि डॉक्टर कहीं बाहर निकले हुए हैं। जिसके चलते रात भर मरीजों को डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा। बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व जिम्मेदार अफसर अपनी ड्यूटी छोड़कर कहीं दूसरी जगह चले गए। जबकि इमरजेंसी फार्मासिस्ट व कुछ कर्मियों के सहारे रात भर चलती रही। इस दौरान कई मरीज दर्द से परेशान रहे। रात भर डॉक्टर की तलाश में तीमारदार भटकते रहे,लेकिन उन्हें डॉक्टर नहीं मिले। आखिरकार कुछ मरीजों को निजी अस्पताल की शरण लेनी पड़ी जिससे उनकी जेब पर सीधा असर पड़ा।

तीमारदारों की जुबानी उनकी परेशानी

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला गांव से मरीज को लेकर आए परवेज खान ने बताया कि वह मरीज मुशर्रफ को इलाज के लिए इमरजेंसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए हैं। यहां पर करीब दो घंटे से अधिक इंतजार करते हो गया है। मरीज मुशर्रफ के पसलियों में दर्द हो रहा है। और भी कई परेशानी है, लेकिन डॉक्टर के न होने के कारण उनको अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है ,जानकारी पर पता चला है की डॉक्टर कहीं बाहर गए हुए हैं।

डॉक्टर न होने से जिम्मेदार भी टहलते नजर आए

बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब डॉक्टर ही अपनी ड्यूटी छोड़कर बाहर चले गए तो वहां के कर्मचारी भी स्वतंत्र हो गए। वहां के कर्मचारी भी टहलते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर डॉक्टर होने न होने की हकीकत को देखा जाए, तो उनके मोबाइल लोकेशन को चेक किया जाए। जिससे पता चल जाएगा कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे या नहीं। सीएमओ डॉ.रोहताश कुमार ने कहाकि अभी सीएचसी पर ड्यूटी से डॉक्टर गायब की सूचना नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.रविकांत इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे, वह मौके पर वह नहीं मिले। जबकि उनको मौखिक रूप से भी अस्पताल में रहने के निर्देश दिए गए थे। स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा गया है। अस्पताल में कुछ कर्मचारी षड्यंत्र भी करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है और मौखिक रूप से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है।

डॉ.सत्येंद्र गौतम, अधीक्षक सीएचसी बिलग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें