सीएचसी से गायब हुआ इमर्जेंसी रजिस्टर
Hardoi News - कछौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण इमरजेंसी रजिस्टर गायब हो गया है। इस मामले में तहरीर कोतवाली में दी गई है। स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल...
कछौना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मौजूद वर्तमान आकस्मिक रजिस्टर गायब हो गया। रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर कोतवाली में दी गई है। सीएचसी में इन दिनों स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारी से जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यहां तैनात डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्यकर्मी मनमाने ढंग से ड्यूटी कर रहे हैं। सीएचसी में रखे महत्वपूर्ण अभिलेख इमरजेंसी रजिस्टर ही लापता हो गया है। इसमें दर्ज कई महत्वपूर्ण प्रविष्टिया भी शून्य मानी जा रही हैं। इमर्जेंसी अभिलेख चोरी होने की सूचना पर जब स्थानीय पुलिस ने मामले को परखा तो बाद में रजिस्टर के गुम होने की बात बतायी गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले इमर्जेंसी ड्यूटी पर डॉ. सद्दाम और फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार तैनात थे। इसके बाद से इमर्जेंसी रजिस्टर गायब हुआ है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीएचसी के इमरजेन्सी रजिस्टर गुम होने की सूचना दर्ज कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।