Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईHealth Department Review DM Emphasizes Increase in Institutional Deliveries and Timely Payments

लापरवाह आशाओं के खिलाफ करें कार्रवाई

हरदोई में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने, लापरवाह आशाओं पर कार्रवाई और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान में विलंब न करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 04:32 PM
share Share

हरदोई। विवेकानंद सभागार में शनिवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। इसमें कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के विशेष प्रयास किये जाएं। लापरवाही करने वाली आशाओं पर कार्रवाई की जाए। विकास खण्ड में सबसे अच्छा कार्य करने वाली एक आशा को सम्मानित करें। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न हो। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलग्राम में अधिक संख्या में लंबित भुगतानों को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि जनपद में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम में कार्य योजना के अनुसार कार्य करें। रोगी कल्याण समिति की धनराशि को व्यवस्थाओं में सुधार पर खर्च कर प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य पर टेलीविजन की व्यवस्था रखें। एक जनवरी 2024 को 70 वर्ष या अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें