Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईGrand Procession Marks Final Day of Ayyame Aza in Pihani

अय्यामे अजा के आखिरी दिन निकला जुलूस, जोरदार मातम

पिहानी में अय्यामे अजा के अंतिम दिन मस्जिद मिस्बाहे हुसैनी से अलमे मुबारक का जुलूस निकला। मौलाना फरमान अली ने कर्बला की याद दिलाते हुए हजरत इमाम हुसैन के मार्ग पर चलने की अपील की। जुलूस शिया जामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 12 Sep 2024 09:33 PM
share Share

पिहानी। गुरुवार को अय्यामे अजा के आखिरी दिन मोहल्ला खुरमुली स्थित मस्जिद मिस्बाहे हुसैनी से अलमे मुबारक का जुलूस बरामद हुआ। इससे पहले वहां पर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना फरमान अली ने कर्बला के मंजर पर रोशनी डाली। उन्होंने हजरत इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। मजलिस के बाद बरामद हुआ जुलूस कदीमी रास्तों से गश्त करता हुआ शिया जामा मस्जिद पहुंचा। वहां पर अंजुमन रौनके अजा ने गहवारा ए अली असगर बरामद किया। जुलूस गश्त करता हुआ मरहूम हामिद अली के इमामबाड़ा पहुंचा। यहां पर अंजुमन शब्बीरिया ने 18 बनी हाशिम के ताबूत बरामद किए। बारिश के बीच अजादारों की भारी भीड़ डटी रही। स्थानीय और बाहरी अंजुमनों सिपाहे महदी जूही कानपुर,अंजुमन मजलूमिया गौरीखालसा हरदोई व अंजुमन हैदरी सिलसी सम्भल ने नौहाख्वानी व मातम किया। इमामबड़ा अली कुली में अलविदाई नौहे के साथ ही शियाओं में सवा दो माह से चल रहे गम के दिन ख़त्म हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें