हरदोई में बोले मंत्री, संभल के दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई
हरदोई में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि संभल में सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अखिलेश यादव के...
हरदोई। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने एक निजी कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संभल में जो सर्वे का कार्य हरहाल में पूर्ण कराया जाएगा। इसका विरोध करके कानून हाथ में लेने वाले से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सर्वे की सरकारी गतिविधि सर्वे का विरोध करना गलत है। सर्वे का काम पूरा कराया जाएगा। अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा सबको तोड़ने का प्रयास करते हैं पर सफल नहीं होते। वह चाहे इस बार का चुनाव हो, चाहे जब उनकी सरकार थी तब की स्थिति हो। उन्होंने कहा संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा, तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, कमजोर नहीं है वो उसको नियंत्रित करेगा । भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।