एचटी लाइन के करंट से बालिका की मौत
घास लेने खेतों में गई एक बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि एचटी लाइन का तार टूटकर खेत की मेड़ पर जा गिरा। उसी की चपेट में आकर वह...
घास लेने खेतों में गई एक बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि एचटी लाइन का तार टूटकर खेत की मेड़ पर जा गिरा। उसी की चपेट में आकर वह काल के गाल में समा गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बालिका की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया कि जर्जर तारों को जानबूझकर नहीं बदला जा रहा है। इसीलिए लोगों को आए दिन तार टूटने पर जान गंवानी पड़ती है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह शाहपुर शुक्ला गांव निवासी 13 वर्षीय शुभी खेतों से घास लेने गई थी। गांव के उमाकांत व आदर्श के गन्ने के खेत की मेड़ पर अचानक तार टूटकर जा गिरा। वहां से निकलते वक्त शुभी उसकी चपेट में आ गयी। घटनास्थल पर ही उसने तड़पकर जान चली गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।
मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी। उसके पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि जर्जर तारों पर बिजली दौड़ रही। लेकिन अभी तक तारों को बदला नही गया। विभागीय लापरवाही के चलते एक जान चली गई। बालिका की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, बघौली, कछौना, शाहाबाद व पाली क्षेत्र में बिजली की जर्जर लाइनों के तार नहीं बदले जा रहे हैं। कई दशक पुराने तार ढीले व कमजोर हो गए हैं। हवा के तेज झोंकों के साथ अक्सर वे टूटकर कर गिर जाते हैं। खई खंभों की लाइनें खेतों के बीच से होकर निकली हैं। फसल खड़ी होने पर यह नहीं पता चल पाता है कि तार कहां पर टूटा पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।