मुंडेर व बलेंदा-गुरौली में बनेगा गंगा एक्सप्रेस-वे जंक्शन
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद गंगा एक्सप्रेस-वे की जद में तीन और ग्राम पंचायतें आ गई...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
गंगा एक्सप्रेस-वे की जद में तीन और ग्राम पंचायतें आ गई हैं। नए निर्देशों के तहत अब सवायजपुर की एक व बिलग्राम की दो ग्राम पंचायतों में भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है। बताया जा रहा है इन ग्राम पंचायतों की अधिग्रहित की गई जमीन पर गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन बनाया जाएगा।
जनपद से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस-वे की जद में अब तक 86 गांवों की जमीन आ रही थी। पर नए एलाइमेंट में सवायजपुर तहसील की मुंडेर व बिलग्राम तहसील की बलेंदा व गुरौली ग्राम पंचायतों की जमीनें आ रही हैं। जिम्मेदारों के मुताबिक इन ग्राम पंचायतों में गंगा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने व उतरने के लिए जंक्शन पाथ बनाए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई से बिलग्राम मार्ग कस्बे की दूरी 27 किलोमीटर है। बिलग्राम कस्बे से पांच किलोमीटर पहले ही हुंसैड़ा ग्राम पंचायत है, हुंसेड़ा से ही बाएं जाने पर तीन किलोमीटर दूर बलेंदा व दाए जाने पर लगभग दो किलोमीटर दूर गुरौली पड़ता है। वहीं सवायजपुर तहसील क्षेत्र के मुंडेर गांव में भी गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन पाथ बनाया जाएगा।
शहर के लोग बिलग्राम मार्ग से पहुंचेगें गंगा एक्सप्रेस-वे तक
शहर से बिलग्राम 27 किलोमीटर दूर स्थित है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर जाने के लिए शहर वासियों को इस रास्ते से ही जाना होगा। बिलग्राम से पांच किलोमीटर पहले गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन होगा, ऐसे में शहर से जाने वाले लोगों को 22 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही गंगा एक्सप्रेस-वे मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।