Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsGandhi Bhawan in Hardoi Selected for Beautification Under Vandan Scheme

वंदन योजना के अंतर्गत 498.64 लाख से गांधी भवन का होगा सौंदर्यीकरण

Hardoi News - प्रदेश सरकार ने वंदन योजना के तहत हरदोई के गांधी भवन का चयन किया है। इसके सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण के लिए 498.64 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। इस योजना का उद्देश्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 20 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से नगरीय निकायों के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई वंदन योजना में जनपद के गांधी भवन का चयन किया गया है। शासन की ओर से गांधी भवन के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर नगरीय निकायों में स्थित सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिये शुरू की गई ‘वंदन योजना के तहत गांधी भवन के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कार्रदाई संस्था सीडीएस की ओर से बताया गया, गांधी भवन के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के लिए 498.64 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार सांस्कृतिक, ऐतिहासिक गांधी भवन निकाय की वंदन योजना के अंतर्गत चयनित गांधी भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। गांधी भवन में आने वाले आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कार्यदायी संस्था सीडीएस की ओर से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

महात्मा गांधी से जुड़ा है गांधी भवन का इतिहास

11 अक्टूबर 1929 को महात्मा गांधी ने साइमन कमीशन के विरोध में जनजागरण के लिए हरदोई का दौरा किया और टाउन हॉल में हजारों लोगों की सभा को संबोधित किया। इस सभा के उपरांत खादी के कपड़ों की नीलामी से धनराशि भी एकत्र की गई, जिसे गांधी जी को भेंट किया गया। गजेटियर के अनुसार स्वतंत्रता के बाद, महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में, हरदोई में गांधी शताब्दी समिति का गठन किया गया, समिति के निर्णय से 1929 में गांधी जी द्वारा संबोधित स्थल पर गांधी भवन का निर्माण लिया गया, गांधी शताब्दी समिति ने विक्टोरिया मेमोरियल हॉल से इस भूमि को 2000 रुपये वार्षिक लीज पर लेकर राइफल क्लब और जनसहयोग से धन एकत्रित कर 1970 में भवन का शिलान्यास किया, और 1972 में निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। 2013 में परिसर में एक प्रार्थना कक्ष स्थापित किया तबसे ही सर्वोदय आश्रम टडियांवा के सहयोग से नियमित सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें