क्रेन की टक्कर लगने से फल व्यापारी की मौत
Hardoi News - मल्लावां (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद मल्लावां -संडीला मार्ग पर ठेलिया पर फल बेचने आ...
मल्लावां (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद
मल्लावां -संडीला मार्ग पर ठेलिया पर फल बेचने आ रहे वृद्घ फल व्यापारी तेज रफ्तार बेकाबू क्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन और चालक को कब्जे में ले लिया है। उधर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव गोसवा निवासी चतुरी लाल फलों का व्यापारी था। नहर पुल के पास ठेले पर फल लगाकर बेचने का कार्य करता था। प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे घर से ठेले पर फल लेकर बेचने के लिए नहर पुल के लिए चला। जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचा तभी संडीला की तरफ से आ रही क्रेन का चालक संतुलन खो बैठा। बेकाबू क्रेन ने चतुरीलाल को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर क्रेन व चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
क्रेन जनपद अयोध्या के थाना महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम कनकपटी खुशहालगंज निवासी हरगोविंद वर्मा चला रहे थे। पुलिस ने क्रेन व चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर मृतक के पुत्र वीरेंद्र ने घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।