मत्स्य पालन से जुड़े लोग मुफ्त पंजीकरण कराएं
हरदोई में मत्स्य पालन से जुड़े लोग सीएससी पर जाकर मुफ्त में पंजीकरण करा सकते हैं। सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज चौहान ने बताया कि यह पंजीकरण केंद्र के एनएफडीपी पोर्टल पर होगा। किसान आधार कार्ड और मोबाइल...
हरदोई। मत्स्य पालन और बिक्री की गतिविधियों से जुड़े लोग सीएससी पर जाकर पंजीकरण मुफ्त में करा सकते हैं। इससे वे आने वाले समय में सरकारी योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज चौहान ने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में सक्रिय किसानों का मुफ्त पंजीकरण कराया जा रहा है। केंद्र के एनएफडीपी पोर्टल पर यह पंजीकरण होगा। सीएससी पर जाकर किसान आधार कार्ड व आधार से लिंक मोबाइल फोन दें। वहां तत्काल उनका पंजीकरण हो जाएगा। इसके बाद उन्हें मौके पर ही प्रमाणपत्र मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कैंप भी लगाए जा रहे हैं। मछुआ, धीमर समुदाय के अलावा अन्य किसी भी जाति वर्ग के लोग भी पंजीकरण करा सकते हैं। यदि किसी गांव में 10 से 20 लोग इकट्ठा हो जाएं तो वहां सीएससी संचालक पहुंचकर भी पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।