ईंटा खरीदने का झांसा देकर 74 हजार ठगे
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। ईंटा खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने 74 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। शैलेंद्र गुप्ता
हरदोई। ईंटा खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने 74 हजार की धोखाधड़ी कर ली। शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि उनकी बेटी वेदात्री गुप्ता मोहल्ला बहरा सौदागर सिनेमा चौराहा मोहल्ले में रहती है। उसके खाते से यूपीआई से 74 हजार की धोखाधड़ी की गई है। बताया कि मेरे फोन पर विनय राजवंशी नाम से फोन आया। कहा कि डॉ. साहब के नाम से फोन आएगा। वे ईंटा खरीदना चाहते हैं। बाद में डॉ. अशोक शर्मा के नाम से फोन आया तो 6800 रुपये प्रति हजार की दर से भाव तय किया। 10 हजार ईंटों का भुगतान उन्होंने 68000 रुपये ऑनलाइन भेजने की बात कही। इस पर मैंने बेटी का मोबाइल नंबर दे दिया। इससे यूपीआई के जरिए 74 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।