Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFraud of 38 41 Lakhs Against Carpet Trader in Shahabad

कालीन व्यवसाई से 38.41 लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट

हरदोई के शाहाबाद कस्बे में एक कालीन व्यापारी साकिब के साथ 38.41 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने उसे खाने में नशीली दवाएं मिलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 19 Nov 2024 10:38 PM
share Share

हरदोई। शाहाबाद कस्बा के कालीन व्यवसाई के साथ 38.41 लाख की धोखाधड़ी हो गई। मामले में पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेने के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहाबाद कस्बा के मोहल्ला महमंद निवासी साकिब कालीन का कारोबार करते हैं। शाहाबाद कस्बा के मोहल्ला मीरा बस्ती निवासी फैजान उर्फ कैफे, शेबू उर्फ इमरान, आबिस, इरफान उर्फ ललई, तजीम के खिलाफ आरोप लगाया है कि इन लोगों ने खाने-पीने की वस्तु में नशीली दवाएं मिलाकर खिला दी। इसके बाद उसके 38.41 लाख रुपये हड़प लिए। मांगने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी को सौपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें